The price list for 2023 has been released and the issues of 2022 are available in stock.

Anusandhan: A Multidisciplinary International Journal (Hindi)

Official Publications : Advanced Research Publications
pISSN : eISSN: 2456-0510
Frequency: Biannual
Publishing Since: 2016
Origin: India
Language: Hindi

Scope of the Journal

अनुसंधान

(अंतर-अनुशासन की अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका)

 

ज्ञान के विस्तार के साथ है कि मानव जीवन और ज्ञान विभिन्न विषयों की सीमा में सीमित नहीं है। इसका संबंध ज्ञान की विविध धाराओं और शाखाओं के रूप में व्याप्त है। सामाजिक विज्ञान के शोध क्षेत्र एवं विज्ञान के विविध शोध भी स्वभावतः एवं प्रवृत्तिगत रूप से अंतर अनुशासनात्मक हैं। मानव जीवन की व्यापकता और जटिलता को समझने के लिए शिक्षा और शोध क्षेत्र में अंतर-अनुशासनात्मक द्ष्टिकोण का विकास किया जाना अनिवार्य है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए एडीआर प्रकाशन ने हिन्दी में अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका अनुसंधान के प्रकाशन का निश्चय किया है।

 

यह पत्रिका ओपन एक्सेस और सहकर्मी समीक्षा (Open Access & Peer Review) पर आधारित है। इसका उद्देश्य अंतर अनुशासनात्मक शोध को प्रोत्साहित करना तथा इस क्षेत्र में नवाचार व नवीन शोधों को मंच प्रदान करना है। इसमें सामाजिक अध्ययन, भाषा, विज्ञान एवं तकनीकि एवं अन्य विविध क्षेत्रों के हिन्दी भाषा के शोध पत्रों को प्रकाशित किया जा सकेगा। 

 

किसी विषय अथवा ज्ञान क्षेत्र की प्रगति के लिए आवश्यक है कि अंतर अनुशासनात्मक शोध प्रवृत्ति में निरंतर वृद्धि हो। साथ ही ऐसे शोध अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होने चाहिए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अनुससंधान और नवाचार को प्रोत्साहन मिले। इसी कारण यह प्रकाशन किया जा रहा है। 


Indexing Information: ISA, Google Scholar, DRJI, ESJI, Jour informatics, SIS, BASE, IFSIJ, JSTOR, Infobase index, OAJI.

 

इस पत्रिका में निम्नांकित क्षेत्रों के अंतर अनुशासनात्मक एवं विविध विषयों के शोध पत्र को प्रकाशन के लिए स्वीकार किया जा सकता है। 

·          समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान आदि

·          भाषा, भाषा विज्ञान, तकनीकि लेखन

·          भूगोल, भूगर्भ शास्त्र, रिमोट सेंसिंग, पर्यावरण, परिस्थितिकीय

·          विज्ञान एवं तकनीकि

·          कम्प्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग,

·          भौतिक विज्ञान, रसायन, गणित, मानविकीय, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान

·          इतिहास, धर्म, दर्शन

·          विधि, मानव अधिकार, अंतर्राष्ट्रीय विधि, श्रम विधि

·          प्रबंधन, संगठन 

·          चिकित्सा, आयुर्वेदज्ञान, मेडीकल, प्राकृतिक चिकित्सा, योग, वैकल्पिक चिकित्सा। 

 

 

Indexing Information